अमेरिका ने सभी देशों से आग्रह किया है कि वह यह सुनिश्चित करें की भविष्य के 5जी नेटवर्क में सिर्फ भरोसेमंद विक्रेताओं को ही भाग लेने की मंजूरी दी जाये। अमेरिका के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने कहा कि 5जी नेटवर्क भविष्य की अर्थव्यवस्थाओं तथा महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना का आधार स्तंभ होगा।
उन्होंने कहा कि सभी देशों को इस तरीके के महत्वपूर्ण नेटवर्क में सिर्फ भरोसेमंद वेंडरों को ही भागीदारी की मंजूरी देनी चाहिये, ताकि निरंकुश सरकारें कोई गड़बड़ी नहीं कर सकें।
ओर्टागस ने कहा, ”हुआवेई और जेडटीई जैसी कंपनियों को निश्चित तौर पर चीन की सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। इस तरह के उपकरण विक्रेता को किसी भी देश में 5जी नेटवर्क में भागीदारी की मंजूरी देने से निजता, मानवाधिकार और उस देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा उपस्थित हो सकता है।” उन्होंने यूरोपीय संघ द्वारा 5जी नेटवर्क के कारण हो सकने वाले गंभीर खतरों की पहचान करने के निर्णय का स्वागत किया।