दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित एक डिजिटल प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया है। यह प्रयोगशाला आईएसबी के परिसर में बनाई जाएगी।
इसके अलावा इस समझौते के तहत एक अलग कार्यकारी पाठ्यक्रम “लीडिंग बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन इन द एज ऑफ एआई” की भी पेशकश की गई है। करारनामे पर हस्ताक्षर के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने कहा कि नए कारोबारी मॉडलों को आगे बढ़ाने के लिए एआई कायाकल्प करने वाला एक तरीका होगा।
साथ ही यह मौजूदा कारोबार और कार्यस्थलों को भी बदलेगा। उन्होंने कहा कि आईएसबी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ आने से यह एक अनोखा अवसर है कि कारोबार में एआई की मदद से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।”