लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के फार्मेसी संकाय (Faculty of Pharmacy) में कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय (VCPro JP Pandey) के निर्देशन में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला (Workshop) का शुक्रवार को समापन हो गया। फार्मेसी संकाय और नेमी एजुकेशन एडू-एमस्किल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में एआई इन फार्मास्युटिकल साइंसेज विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के सहयोग से हुआ।
इन तीन दिनों में विशेषज्ञों नेे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन फार्मास्युटिकल साइंसेज विषय पर छात्रों को विस्तार से बताया और उनमें रुचि जाग्रत की। एआई के काम करने के तरीके को समझने के लिए छात्रों को बहुत हो सरल और सटीक तरीके से पाइथन कोडिंग की जानकारी दी। तीसरे और अंतिम दिन कार्यशाला में छात्रों ने ड्रग डिस्कवरी संबंधित विभिन्न ऑनलाइन टूल्स और डिजिटल लाइब्रेरी का प्रयोग करना सीखा। छात्रों को वर्कशॉप में थ्योरेटिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑन कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यशाला में प्रो आकाश वेद, डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, डॉ जयवीर सिंह, डॉ विकास चैधरी, वंदना शर्मा, प्रिया आर्य, अंजली सिंह एवं नेमी एजुकेशन के चेयरमैन अक्षय बाजपेई तथा डायरेक्टर ट्रेनिंग प्रिया जायसवाल के साथ प्रशिक्षक आराधना मौर्य, ऑपरेशनल मैनेजर तुफैल अहमद उपस्थित रहे।
वर्कशॉप में फार्मेसी संकाय के कुल 174 छात्रों ने पंजीकरण किया और सभी ने समस्त सत्रों में बढ़-चढ़कर सहभाग किया और अंत में क्विज का उत्तर भी दिया। कार्यशाला के साथ ही ऑनलाइन कोर्सेज और स्टडी मटेरियल की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित अन्य विषयों का भी प्रशिक्षण छात्र निर्धारित पाठ्यक्रम के रूप में प्राप्त करेंगे।