Breaking News

Arvind Kejriwal कल करेंगे पंजाब का दौरा, आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता हैं एक नया चेहरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब की यात्रा पर जाएंगे. अगले साल पंजाब विधानसभा का चुनाव है और 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी.

केजरीवाल ने आगे लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी’ ही एकमात्र उम्मीद है। कल मिलते हैं अमृतसर में। उल्लेखनीय है कि 2017 में विधानसभा चुनाव में ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

पंजाब में 2022 फरवरी या मार्च में विस चुनाव होने के आसार है। बता दें कि पंजाब एकता पार्टी बनाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन बागी विधायकों ने दो दिन पहले ही दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और अपने संगठन के कांग्रेस में विलय की घोषणा की थी।ब

अपनी पार्टी का जनाधार दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर बढ़ाने के क्रम में केजरीवाल का सबसे ज्यादा ध्यान पंजाब पर ही है. एक दिन पहले ही वे गुजरात के दौरे पर गए थे. गुजरात के स्थानीय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को आंशिक सफलता मिली है.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...