Breaking News

28 जून तक के लिए तमिलनाडु में एमके स्टालिन सरकार ने बढ़ाया कोरोना लॉकडाउन, इन चीजों में मिलेगी छूट

मेडिकल एक्‍सपर्ट्स की सलाह के बाद तमिलनाडु सरकार ने राज्‍य में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है। तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने रविवार को लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया।

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 8183 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.14 लाख हो गयी वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31015 गयी.

इस दौरान कुछ जिलों में छूट भी दी गई। सरकार ने तमिलनाडु के जिलों को तीन स्तरों में बांटा है। टियर-1 टियर-2 और टियर-3। टियर-1 में वो जिले हैं जहां कोई अतिरिक्‍त छूट नहीं दी गई है क्‍योंकि इन जिलों में रोजाना सामने आने वाले पॉजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.  राज्य में 18232 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक कुल 23,04,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उपचाराधीन मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 78,780 है.

तमिलनाडु में 21 मई को कोविड-19 के सर्वाधिक 36,184 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद से यह संख्या लगातार घट रही है. राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 468 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,28,768 हो गयी.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...