Breaking News

Asia Cup 2022 का शेड्यूल साफ, हांग कांग का पहला मुकाबला इस टीम के साथ

भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में जगह बना ली है। इस टीम के क्वालीफाई करने के साथ 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का शेड्यूल साफ हो गया है। हांग कांग अपना पहला मुकाबला भारत से 31 अगस्त को खेलेगी, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच 2 सितंबर को होगा। इस टीम ने क्वालीफायर राउंड के तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में जगह बनाई है।

हांग कांग ने इस दौरान कुवैत, यूएई और संगापुर को मात दी है। आखिरी मैच में हांग कांग ने यूएई पर 8 विकेट से जीत दर्ज की, अगर यह मुकाबला वह हार जाते तो नेट रन रेट के आधार पर कुवैत क्वालीफाई करता।

एशिया कप 2022 के दोनों ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, हांक कांग
ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान

एशिया कप 2022 शेड्यूल

27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग

ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 खेला जाएगा जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वालीफाई करेगी। इस स्टेज पर राउंड रॉबिन के आधार पर एक टीम को अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलना होगा। सुपर 4 का शेड्यूल इस प्रकार है-

3 सितंबर – B1 v B2
4 सितंबर – A1 v A2
6 सितंबर – A1 v B1
7 सितंबर – A2 v B2
9 सितंबर – A1 v B2
9 सितंबर – B1 v A2

सुपर 4 स्टेज खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

About manage

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान जारी

लखनऊ। नगर निगम के विभिन्न जोनों में अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-Encroachment Campaign) जारी है। गुरुवार ...