Breaking News

बिधूना में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : 400 मीटर दौड़ में रोहित व सीता ने मारी बाजी, विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

बिधूना। विकास खंड की ग्राम पंचायत बेला में युवा कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बांधमऊ के प्रधान ने किया। प्रतियोगिता में जहां 1600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित व 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संस्कृति ने बाजी मारी, वहीं वॉलीबॉल में पुर्वा सुजान की टीम विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत बेला के मंडी समिति परिसर मैदान में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि बांधमऊ के प्रधान अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतिभाग करें और अपना बेस्ट देने का प्रयास करें। इसी के साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद निर्णायकों की देख-रेख में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सीता ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय व साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संस्कृति ने प्रथम, साधना ने द्वितीय व गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम, रितेश ने द्वितीय व आदिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सीता ने प्रथम, चंचल ने द्वितीय व गीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम, बृजेन्द्र प्रताप ने द्वितीय व नितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि गोला फेंक बालक वर्ग में कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार वॉलीबॉल बालक वर्ग में पुर्वा सुजान की टीम विजेता व ग्राम पंचायत बेला की टीम उपविजेता बनी। निर्णायक मंडल ने परिणामों की घोषणा की। जिसके बाद कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कालेज बेला के व्यायाम शिक्षक डॉ. मुशीर अहमद ने विजेता खिलाड़ियों व टीमों को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर प्रतियोगिता का समापन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद नफीस ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वन्दना, कार्यक्रम प्रभारी नीरज तिवारी, रोहित दुबे, युवराज, यशवीर सहित लगभग सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...