Breaking News

40 हजार farmers करेंगे विधानसभा का घेराव

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में निकाली गई farmers द्धारा रैली ने अपना एक वृहद् रूप तैयार कर लिया है। बता दें की सभी किसान मुंबई के आजाद मैदान में पहुंच गए हैं ।
वहीं किसानों ने अपनी मांगों के न पुरे होने की स्थिति में विधानसभा को घेरने का एेलान कर दिया है।

मुंबई के मैदान में farmers का जनसैलाब

  • दरअसल ये काफिला 6 मार्च से निकला है।
  • 6 मार्च को नासिक से निकलकर किसानों के काफिले में रविवार को मुंबई पहुंचते-पहुंचते करीब 40 हजार किसान जुड़ गए।
  • इसी तरह लोगो को इकठ्ठा करते हुए सभी किसान रात के वक्त मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान पहुंच गए हैं।
  • आज बच्चों की बोर्ड परीक्षा होने से किसान रुके हुए हैं। जैसे ही परीक्षा खत्म होगी, किसान विधानसभा का घेराव करने निकल जाएंगे।
क्या है किसानों की मांग
  • आंदोलन कर रहे किसानों की पहली मांग पूरे तरीके से कर्जमाफी है।
  • बैंकों से लिया कर्ज किसानों के लिए बोझ बन चुका है।
  • मौसम के बदलने से हर साल फसलें तबाह हो रही है। ऐसे में किसान चाहते हैं कि उन्हें कर्ज से मुक्ति मिले।
  • किसान संगठनों का कहना है कि महाराष्ट्र के ज्यादातर किसान फसल बर्बाद होने के चलते बिजली बिल नहीं चुका पाते हैं। इसलिए उन्हें बिजली बिल में छूट दी जाए।
  • फसलों के सही दाम न मिलने से भी वो नाराज है।
  • किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग किसान कर रहे हैं।
फडणवीस ने कहा है कि सरकार उनसे बात करेगी
  • दोपहर 2 बजे किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेगा।
  • वही बता दें की सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक है।
  • फडणवीस ने कहा है की उनकी मांगों पर चर्चा के लिए हमने मंत्रियों की एक समिति बनाई है। हमने उन्हें (किसान नेताओं) को बातचीत के लिए बुलाया है।

मुंबई के ट्रैफिक ज्वाइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते कोई भी मार्ग बंद या डायवर्ट नहीं किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...