Breaking News

घर पर ही नए वर्ष का जश्‍न मनाते नजर आए शाहरुख खान, वायरल हुई ये तस्वीरे

नए वर्ष का स्‍वागत करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे देश के बाहर गए हुए हैं। लेकिन बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस बार अपने सारे परिवार के साथ खुबसूरत अंदाज में अपने घर पर ही नए वर्ष का जश्‍न मनाया। शाहरुख खान के इस जश्‍न को ग्‍लैमरस बनाया उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) व उसकी दोस्‍त अनन्‍या पांडे (Ananya Pandey) ने। शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) ने इस प्राइवेट पार्टी की कुछ खुबसूरत तस्‍वीरें अपने सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट ्स पर शेयर की है।

न्‍यू ईयर (New Year) की ये पार्टी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलीबाग वाले फार्म हाउस पर हुई। अपनी फैमली के साथ ये पार्टी मनाने के लिए सुहाना न्‍यूयॉर्क से 30 दिसंबर को ही मुंबई पहुंच गई थीं। इस पार्टी में सुहाना खान खूबसूरत ब्‍लैक मिनी ड्रेस में नजर आईं। जबकि वहीं अनन्‍या पांडे पिंक मिनी ड्रेस में दिखीं। इन तस्‍वीरों में अनन्‍या व सुहाना के अतिरिक्त शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय कपूर व उनकी पत्‍नी महीप कपूर, चंकी पांडे व उनकी पत्‍नी भावना पांडे समेत शाहरुख के कई दोस्‍त नजर आ रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ...