Breaking News

IGRS की शिकायतों के निस्तारण में औरैया प्रथम

औरैया। जन सुनवाई पोर्टल (IGRS) की शिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक औऱैया सुनीति द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व कार्यालयों में नियुक्त I.G.R.S. कर्मचारीगणों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी।

जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा I.G.R.S. प्रभारी अनूप जादौन व उनकी टीम को प्रतिदिन शिकायतो के निस्तारण की प्रगति से अवगत कराने के लिये निर्देशित किया गया।

I.G.R.S. प्रभारी व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास से जनपद में वर्ष 2020 में माह जुलाई में प्राप्त 417 शिकायतो का निस्तारण समय से किया गया जिसके लिये जनपद औरैया ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके लिये पुलिस अधीक्षक ने I.G.R.S. प्रभारी अनूप जादौन, कां. हरेन्द्र कुमार, महिला कां. प्रियंका व को पुरुस्कृत किया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा नेता के पिता की हत्या, पुरानी रंजिश में आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में रविवार की रात भाजपा ...