Breaking News

औरैया: निःशुल्क कैंटीन संचालन हेतु चिकित्सक ने दिए 50 हजार रुपए व खाद्य सामग्री

औरैया। जिले में सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय की कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क कैंटीन में सहार सीएचसी अधीक्षक ने 50 हजार रुपए के साथ अन्य राशन सामग्री सहयोग के रूप में प्रदान की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार के अधीक्षक राकेश सिंह सचान ने गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क संचालित कैंटीन के लिए उपजिलाधिकारी रमेश यादव को ट्रस्ट के नाम 50 हजार रुपए की चैक एवं आटा, सब्जियां, रिफाइंड, मसाले, काढ़ा आदि के साथ खाद्य सामग्री सौंपी।

 

उक्त कैंटीन के द्वारा कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन, काढ़ा, भाप, चाय व गर्म पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा खान निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा भी पांच हजार रुपए की सहयोग राशि ट्रस्ट को सौंपी गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...