औरैया। जिले में कानून/शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने सात उपनिरीक्षकों, 12 मुख्य आरक्षियों व 14 आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। कस्बा दिबियापुर में मेडीकल व्यवसायी व उनके परिजनों के साथ अभद्रता करने वाले उपनिरीक्षक मनोज शुक्ला को लाइन में भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून/शान्ति व्यवस्था को अधिक सुद्रण बनाने एवं स्थानान्तरण के औचित्य को समझते हुए जनहित में उपनिरीक्षक राजपाल सिंह को पुलिस लाइन से चौकी सहार, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह को चौकी कंचौसी से थाना सहायल, प्रदीप कुमार अवस्थी को चौकी चौकी से थाना दिबियापुर, कृष्ण नारायण यादव को कोतवाली औरैया से थाना अयाना, सतीश चन्द्र को चौकी सहार से थाना बिधूना, दिनेश चन्द्र यादव को थाना अछल्दा से कोतवाली औरैया एवं मनोज कुमार शुक्ला को दिबियापुर से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
मुख्य आरक्षी राजेश द्विवेदी, इरफान अली, मो० शहजाद, अनुराग प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, भुवनेश्वर अवस्थी, धीरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, जयवीर सिंह, भोलाराम, सुरेन्द्र सिंह व राजेन्द्र कुमार एवं आरक्षी शहजाद खाँ, बृजेश कुमार, जय किशन, पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह, बृजेश कुमार, विनय सिंह, अजीत, गोविन्द दास, पुष्पेन्द्र चौधरी, आशीष कुमार सचान, सत्यवीर व पूजा के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर