Breaking News

ऑस्ट्रेलिया की जीत से इस टीम को बड़ा फायदा, सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ग्रुप-ए से अभी तक भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। जबकि ग्रुप-बी से अभी तक एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पेंच फंसा हुआ है। अभी के हिसाब से तीनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो इसका साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा होगा। आइए समझते हैं कैसे?

 

ग्रुप-बी में पहले नंबर पर है साउथ अफ्रीकी टीम

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अभी उसके तीन अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.475 है। वहीं साउथ अफ्रीका के भी इतने मैचों में तीन अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है। इसी वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर। साउथ अफ्रीका का नेट रेट प्लस 2.140 है।

टीवी एक्टर ने झेले 400 रिजेक्शन, फिर बने चैनल के फेवरेट और बदल गई किस्मत

तीसरे नंबर पर अफगानिस्तानी टीम 

अफगानिस्तानी टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक हारा है और एक जीता है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.990 है। वह ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अब ऑस्ट्रेलिया को 28 फरवरी को अफगानिस्तान से मैच खेलना है। वहीं साउथ अफ्रीका का 1 मार्च को इंग्लैंड की टीम का सामना करना है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में मारेगी एंट्री 

अगर कल होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान को हरा देती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हार के बाद अफगानिस्तान के दो ही अंक रह जाएंगे। इस स्थिति में फिर साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले का रिजल्ट कुछ भी हो। चाहे साउथ अफ्रीका जीते या इंग्लैंड। साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। क्योंकि उसके तीन अंक पहले से ही हैं।

About reporter

Check Also

5 साल 8 महीने बाद ODI में गूंजा बल्ला, धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ी सेंचुरी, इंजमाम को छोड़ा पीछे

Joe Root Century: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो ...