Breaking News

मुक्केबाजी में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत 11 पदक जीते

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आनन्द नगर कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्त्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रांज मेडल समेत कुल 11 पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

चैम्पियनशिप का आयोजन बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया गया। इस प्रतिष्ठित बाक्सिंग चैम्पियनशिप में वशिष्ट कुमार सिंह, सम्यक सिंह एवं अथर्व रंजन सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद माहेद, ऋषि राय, मोहम्मद अमान, यश प्रताप एवं रक्षांदा ने सिल्वर मेडल जबकि एवं अगस्त अग्निहोत्री, ईशान एवं कल्पना ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है।

टीवी एक्टर ने झेले 400 रिजेक्शन, फिर बने चैनल के फेवरेट और बदल गई किस्मत

इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस छात्रों ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर 11 मेडल अपने नाम किये हैं और आने वाले समय में अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About reporter

Check Also

Entrepreneurship Awareness Workshop में दी गयी Digital Transactions की जानकारी

Kasya/Kushinagar, (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) कुशीनगर के मल्लुडीह स्थित राजकीय बीज भंडार सभागार ...