Breaking News

एपी सेन इंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊ। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ए.पी.सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ, महिला कल्याण विभाग, लखनऊ एवं वर्ल्ड वीज़न इंडिया के सयुक्त तत्वावधान में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए महिलाओं और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई एवं सभी हेल्पलाइन 181-महिला हेल्प,1090-वीमेन पॉवर लाईन,1098-चाइल्ड हेल्पलाइन ,112-पुलिस आपातकालीन सेवा तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के अन्तर्गत कानूनी प्राविधानो की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान में नारी सुरक्षा,सम्मान एव स्वावलम्बन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं समस्त विभाग अपना सम्पूर्ण योगदान निस्स्वार्थ भाव से दे रहे हैं,ततथा भविष्य में भी देते रहने हेतु प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम को नन्द कुमार जिला विधालय निरीक्षक-2,लखनऊ श उशोषी घोष प्रधानाचार्य, अनिल दृवेदी, जिला समन्वयक यूनिसेफ, जयपाल वर्मा,प्रोबेशन अधिकारी शबनम पाण्डेय ,समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रवक्ता भा.जा.पा., संगीता शर्मा,निदेशक चाइल्ड हेल्पलाइन एवं सदस्य सी.डब्लू.सी. रोहित राजपाल फाऊंडर डफन्सीव एवं, अरविंदर कौर समन्वयक वर्ल्ड विजन ने सम्बोधित कर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में विधालय की शिक्षिकाओं कर्मियों एवं छात्राएँ उपस्तिथ रही।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...