मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मरक्षा कौशल का प्रशिक्षण विद्यंत हिंदू पीजी कॉलेज की छात्राओं को आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को दिया गया इसके अंतर्गत बालिकाओं को अजनबी द्वारा हाथ पकड़े जाने की स्थिति में स्वयं को किन तकनीकों द्वारा उन से मुक्त कराना है से संबंधित विभिन्न कौशलों को सिखाया गया।
साथ ही यदि अजनबी ने उनका कॉलर, कंधा अथवा गला पकड़ लिया हो तो उस स्थिति में वह स्वयं को कैसे मुक्त करा सकती हैं इससे संबंधित कौशल भी सिखाए गए। साथ ही उनको निडर, आत्म विश्वासी और मजबूत तथा स्वस्थ रहने हेतु दिशा निर्देश दिए गए ।यह प्रशिक्षण डॉ रमेश कुमार यादव ने रोशन कुमार तथा अमन सोनकर नामक 2 छात्रों के साथ प्रैक्टिकल करके छात्राओं को बताया तथा समझाया।