Breaking News

बरेका में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना विद्युत विभाग के तत्वावधान में दिनांक 14 से 19 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बरेका प्रशासन भवन के प्रांगण से ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अंजली गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बरेका प्रशासन भवन से प्रारंभ होकर बरेका प्रेक्षागृह, कुंदन, सूर्य सरोवर, बरेका इंटर कॉलेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, भूलनपुर होते हुए बरेका सब-स्टेकशन-1 पर समापन किया गया।

किशोर-किशोरियों व बच्चों में नीली व गुलाबी गोली रोकेगा खून की कमी

जिसमें प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तुव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रेणू शर्मा, प्रमुख मुख्य, यांत्रिक इंजीनियर प्रवीर कुमार शाहा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर हरेन्द्र सिंह राणा, मुख्य अभिकल्पज इंजीनियर/विद्युत पी.पी.राजू, उप मुख्यु विद्युत इंजीनियर/अनुरक्षण के.एम. सिंह के अतिरिक्ति काफी संख्या् में बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

ऊर्जा सरंक्षण रैली में भाग लेने वाले अधिकांश प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण स्लोलगन लिखित तख्तील को अपने साथ लिये काफी जोश के साथ नारा लगाते हुए संपूर्ण बरेका परिसर में लोगों को ऊर्जा बचत हेतु जागरूक किया। उल्लेलखनीय है कि बरेका ने रेलवे वर्कशॉप सेक्ट र में ऊर्जा संरक्षण हेतु वर्ष 2022 में सर्वोच्च‍ स्थाकन प्राप्त किया है, जिसके लिए उत्तेर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण अतिरिक्तन ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्माेनित किया गया है। विदित हो कि बरेका के प्राशसनिक भवन, कर्मशाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...