Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडब्लूएस क्लाउड क्लब एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब का हुआ उद्घाटन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में प्री कन्वोकेशन इवेन्ट-2023 के अंतर्गत दिनांक 28 नवंबर 2023 को अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (ए.डब्लू.एस.) क्लाउड क्लब तथा गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब (जीडीएससी) की ऑनबोर्डिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडब्लूएस क्लाउड क्लब एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब का हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एके सिंह एवं संकाय के शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इसके उपरान्त संकायाध्यक्ष प्रो एके सिंह ने एडब्लूएस क्लाउड कैप्टन स्वप्निल राय एवं जीडीएससी क्लब की लीडर प्रियांशी राय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की एडब्लूएस क्लाउड क्लब तथा जीडीएससी क्लब अभियांत्रिकी संकाय को एक नए, ज्ञान और कौशल से भरे हुए अध्याय की ओर अग्रसर करेंगे, जो विश्वविद्यालय के वर्तमान तथा भविष्य के छात्रों को लाभान्वित करेगा।

👉राजकीय आईटीआई लखनऊ में 30 नवम्बर को होगा रोजगार दिवस का आयोजन

तत्पश्चात उन्होंने दोनो क्लबों की कम्युनिटी इंट्रोडक्शन वीडियो का उद्घाटन किया एवं कम्युनिटी गिटहब सैंडबॉक्स को लॉन्च किया, जिसके माध्यम से छात्र डेवलपर कम्युनिटी से जुड़कर ओपन सोर्स कम्युनिटी में अपना योगदान दे पाएंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडब्लूएस क्लाउड क्लब एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब का हुआ उद्घाटन

क्लब के फैकल्टी एडवाइजर डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया की एडब्लूएस क्लाउड क्लब की सहायता से अब संकाय में छात्रों के लिए विभिन्न टेक्नोलॉजीस जैसे-क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग, वेब होस्टिंग, डाटा मैनेजमेंट नेटवर्किंग, बिग डाटा मैनेजमेंट, मोबाइल डेवलपमेंट पर कार्यशाला, संगोष्ठियों, क्लाउड कैंप, टेक टॉक्स का आयोजन किया जा सकेगा।

👉टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी

जीडीएससी क्लब के होने से छात्र गूगल डेवलपर टेक्नोलॉजीज़ जैसे फ्लटर, टेन्सॉरफ्लो, फायरबेस, एंड्राइड, गूगल क्लाउड, एंगुलर, पेजस्पीड के साथ ही कई नयी टेक्नोलॉजीज को सीख सकेंगे।

इसके उपरान्त क्लब के मेंटर्स ने विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के बारे में छात्रों को अवगत कराया, जिसमें हर्षित कटियार एवं सिद्दार्थ मिश्रा ने वेब डेवलपमेंट, अमन द्विवेदी ने एप डेवलपमेंट, अरविन्द श्रीवास्तव ने एआई/एमएल, आस्था सेठ ने यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग, दिव्यांशु गुप्ता ने साइबर सिक्योरिटी एवं कार्तिकेय पांडेय ने नो कोड से छात्रों को अवगत कराया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडब्लूएस क्लाउड क्लब एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब का हुआ उद्घाटन

इस कार्यक्रम में डॉ अनुपम त्रिपाठी, डॉ शिखा गौतम, इंजी गौरव श्रीवास्तव, इंजी प्रशांत सिंह, इंजी जीशान अली, इंजी चन्द्रभान सिंह के अलावा 250 से अधिक शिक्षकों एवम् छात्रों नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन छात्र स्वपनिल राय, प्रियांशी राय, मृत्यंजय द्विवेदी, नित्या, प्रज्ञा, आयुष, विकास, मानवेंद्र एवं हर्ष द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...