Breaking News

अयोध्या नगर निगम : महापौर ने कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह में शत-प्रतिशत कनेक्शन किए जाने के निर्देश दिए 

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी (Girish Pati Tripathi) ने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र में नाला एवं सड़क निर्माण पूरा करने के पहले लोक निर्माण विभाग मैपिंग कर ले। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात प्राप्त सुझावों को शामिल कर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित- लल्लू सिंह

अयोध्या नगर निगम : महापौर ने कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह में शत-प्रतिशत कनेक्शन किए जाने के निर्देश दिए 

उन्होंने रामपथ से जुड़ी गलियों का सीवर लाइन से कनेक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में पाया गया कि सीताकुंड वार्ड में सीवर डालने का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन कनेक्शन 20 फ़ीसदी ही किए गए हैं। अयोध्या धाम की गलियों में सीवर डालने का कार्य जहां पूर्ण कर लिया गया है, वहां कनेक्शन का कार्य एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए गए।

208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्ने में है आरोपपत्र, पूरी घटना का विस्तार से जिक्र

समीक्षा बैठक में पार्षदों ने गलियों से नाले की ऊंचाई अधिक होने का मुद्दा उठाया। कहा कि इससे घरों का पानी नाले में न जाकर उल्टे नाले का पानी घरों में प्रवेश करेगा। महापौर ने निर्देश दिया कि नाले का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि गलियों एवं नलियों का पानी स्वाभाविक फ्लो के साथ नाले में जाए।

खवासपुरा, हसनूकटरा सहित कई वार्डो में नालियों को नाले से न जोड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई। रामपथ से गलियों को न जोड़ने की शिकायत भी सामने आई। परिक्रमा मार्ग से जनौरा के बीच बन रहे नाले से मुहल्ले जलभराव बढ़ जाने का मुद्दा भी पार्षद ने उठाया। मकबरा से चौक के बीच सीडी फोर द्वारा बनवाया जा रहा नाला अपने सामान्य स्तर से ऊपर बताया गया, जिसे गलियों की ऊंचाई के अनुरूप करने की हिदायत दी गई।

समीक्षा बैठक में पार्षदों ने सीवर सफाई समय से न किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि अयोध्या में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सफाई कार्य बहुत आवश्यक है। पार्षदों ने कहा कि कई जगह पर सीवर कनेक्शन न होने से दिक्कत आ रही है। यह भी कहा गया कि सीवर को नालियों में भी खोल दिया जा रहा है।

कुछ पार्षदों ने सड़क निर्माण के पूर्व सीवर लाइन डालने की बात कही। सीवर सफाई कार्य में लापरवाही बरत रही एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की गई। महापौर ने सीवर कनेक्शन एवं सफाई को लेकर जल निगम को एक सप्ताह के भीतर पार्षदों के सुझाव के मद्देनजर कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी।

About reporter

Check Also

Lucknow University : इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट मे विभिन्न -स्पर्द्धाओं का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – ...