Breaking News

सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित- लल्लू सिंह

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीरामलला का आशीर्वाद लेने रामनगरी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री अयोध्या न्यास (Shri Ayodhya Nyas) द्वारा मौनी अमावस्या से भंडारे के साथ ही श्रद्धालु सुविधा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।

‘ICC टूर्नामेंट और शमी एक-दूजे के लिए बने’, भारतीय पेसर का मुरीद हुआ यह विश्व विजेता खिलाड़ी

सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित- लल्लू सिंह

महाकुम्भ में डुबकी लगाने के बाद यात्रा की थकान से थके श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा कार्यालय पर संचालित भंडारे में गर्म भोजन परोसा जा रहा है। यात्रा की थकान मिटाने के लिए विश्रामालय चलाया जा रहा है। मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी की गई है। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए भंडारे में लगे स्वंयसेवक दिन रात सेवा भाव के साथ लगे हुए है।

मानव कल्याण ही जीवन दर्शन है- प्रो हिमांशु शेखर सिंह

पूर्व सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण करते है। भंडारा रोजाना प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होता है। भंडारे की समाप्ति का समय निश्चित नही रहता है। जब तक मेलार्थियों की गाड़िया कैंट रेलवे स्टेशन पर आती रहती है। तब तक भंडारे का संचालन किया जाता है। कई दिन गाड़ियों के लेट होने पर भंडारे का संचालन भोर में 4 बजे तक किया गया।

चल रहा है भण्डारे का तीसरा चरण

भण्डारे 29 जनवरी से प्रारम्भ किया गया था। मौनी अमावस्या पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन अयोध्या हुआ था। पहले चरण में 29, 30 तथा 31 जनवरी को श्रद्धालुओं सुविधा केन्द्र चलाया गया था। बसंत पंचमी पर 3 व 4 फरवरी को इसका दूसरा चरण चला। तीसरे चरण में 12 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान से अनवरत भण्डारे का संचालन किया जा रहा है।

सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित- लल्लू सिंह

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं का आवागमन सामान्य होने तक भण्डारे का अनवरत संचालन चलता रहेगा। सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित होता है। इसी भाव से सेवा का कार्य किया जा रहा है।

भण्डारे की व्यवस्था की देखरेख ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, शैलेन्द्र कोरी, योगेश मिश्र, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, राम धीरज पांडे, गोकरण द्विवेदी, राजेश सिंह, जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण, बृजेन्द्र, मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कर रहे हैं।

About reporter

Check Also

Lucknow University : इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट मे विभिन्न -स्पर्द्धाओं का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – ...