Breaking News

आयुष्मान खुराना सामाजिक सरोकार की फिल्मों के साथ से मुद्दों से जुड़े कैंपेन में बन रहे है भाग 

आयुष्मान खुराना सामाजिक सरोकार की फिल्मों के साथ साथ वैसे मुद्दों से जुड़े कैंपेन भी भाग बन रहे हैं. उन्होंने सरकार के महिला  बाल विकास मंत्रालय  यूनिसेफ से हाथ मिलाया है. इसके तहत यौन क्राइम निरोधक अधिनियम (पॉक्सो) के तहत बाल यौन अपराधों के अधिनियम के खिलाफ संरक्षण  कानूनी सहायता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

ऐसे करेंगे कार्य : इसके मद्देनजर हाल में उन्होंने एक वीडियो भी शूट किया है. उसमें इस किस्म के क्रूर अपराधों के प्रति ज्यादा सतर्क रहने के साथ ही ठीक अथॉरिटी के पास शिकायत कर इस तरह के घृणित क्राइम के विरूद्ध आवाज उठाने की विनती की है.

आयुष्मान कहे जरूरी है कदम : आयुष्मान ने खास तौर पर कहा, “एक सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक के रूप में, मैं जरूरी  तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता वाले मामलों पर हमेशा ही चर्चा करना  जानकारी फैलाना चाहूंगा. बाल यौन क्राइम निरोधक अधिनियम (पॉक्सो), बाल यौन उत्पीड़न के विरूद्ध लोगों को सुरक्षा  कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करने के लिए मंत्रालय द्वारा उठाया गया एक बेहद जरूरी कदम है. बच्चों के विरूद्ध क्राइम सबसे जघन्य हैं. मैं सरकार  यूनिसेफ के द्वाराभावी पीढ़ियों की रक्षा के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना करता हूं.

पॉक्सो, हिंसक व्यवहार से बच्चों की रक्षा  उनका बचाव करेगा. इस अभियान का उद्देश्य सोशल मीडिया, टीवी  सिनेमा हॉल के जरिए सभी हिंदुस्तानियों तक पहुंचना है  आयुष्मान सभी चरणों में इसे सपोर्ट करेंगे.

About Samar Saleel

Check Also

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के ...