Breaking News

बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब अयोध्या में शांति…सभी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारा

अयोध्या। बाबरी मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में अब शांति है। अब यहां छह दिसंबर नहीं मनाया जाता है। पूरे देश के मुसलमानों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है। अब कहीं कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब हिंदू-मुसलमान साथ मिलकर रह रहे हैं।

मालगाड़ी रेल लाइन के जरिए पाकिस्तान को रूस से जोड़ने की पहल, अगले साल ट्रायल शुरू होने की संभावना

बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब अयोध्या में शांति...सभी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारा

हमारे देश के लिए जरूरी है कि हिंदू-मुसलमान साथ मिलकर रहें। अंसारी ने कहा कि अब न तो कोई विवाद रहा और न ही मुकदमा है। अयोध्या गंगा जमुनी तहजीब की धरती है। राम मंदिर बन चुका है अब कोई लड़ाई नहीं है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 10 कर्मचारियों को संरक्षा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक ...