कश्मीर घाटी में मंगलवार 12 मई को सीआरपीएफ के दो इन्स्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पहला आत्महत्या का मामला अनंतनाग से हैं. अनंतनाग जिले के मट्टन में सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन ने तैनात जैसलमेर राजस्थान निवासी सब-इंस्पेक्टर फतेह खान ने अपनी ही सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार ली.
उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा ह, जिसमें लिखा गया है कि मुझे कोरोना होने का डर है, इसलिए जान दे रहा हूं. दूसरे मामले में श्रीनगर में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के साथ तैनात एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर ने भी अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सीआरपीएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हुसैन ने दोनों घटनाओं के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि कश्मीर में दो जवानों ने मंगलवार सुबह आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि हम आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन जवानों ने इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.