Breaking News

कोरोना से डरे सीआरपीएफ के दो अफसरों ने गोली मारकर की आत्महत्या

कश्मीर घाटी में मंगलवार 12 मई को सीआरपीएफ के दो इन्स्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पहला आत्महत्या का मामला अनंतनाग से हैं. अनंतनाग जिले के मट्टन में सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन ने तैनात जैसलमेर राजस्थान निवासी सब-इंस्पेक्टर फतेह खान ने अपनी ही सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार ली.

उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा ह, जिसमें लिखा गया है कि मुझे कोरोना होने का डर है, इसलिए जान दे रहा हूं. दूसरे मामले में श्रीनगर में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के साथ तैनात एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर ने भी अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीआरपीएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हुसैन ने दोनों घटनाओं के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि कश्मीर में दो जवानों ने मंगलवार सुबह आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि हम आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन जवानों ने इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...