Breaking News

बजाज ऑटो ने भारतीय मार्किट में लांच की डोमिनार 250, यहाँ जानिये इसका मूल्य

बजाज ऑटो ने भारत में डोमिनार 250 (Dominar 250) बाइक लॉन्च कर दी है। इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.60 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो कि डोमिनार 400 से 30,000 रुपए सस्ती है। इस बेबी डोमिनार की बुकिंग जारी है। बाइक दो कलर ऑप्शन रेड और वाइन ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

डोमिनार 250 का इंजन केटीएम 250 duke बेस्ड होगा, जो 248.8सीसी सिंगल सिलेंडर में आता है। बाइक 8,500आरपीएम पर 26hp की पावर और 65,00आरपीएम पर 23.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक केटीएम 250 ड्यूक के मुकाबले कम पावरफुल है। बता दें कि केटीएम 250 ड्यूक बाइक 30hp की बाइक और 24 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है। डोमिनार 250 बाइक में बीएस6 उत्सर्जन मानक वाला इंजन दिया गया है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि डोमिनार 250 बाइक की टॉप स्पीड 132 किमी प्रति घंटा होगी। बाइक 10.5 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी।

डोमिनार 400 और डोमिनार 250 में अंतर

नई बाइक में हनीकॉम स्ट्रक्चर वाली एलईडी लाइट दी गई है, इससे दोनों बाइक लुक में एक जैसी नज़र आती हैं। दोनों बाइक में टायर को लेकर बड़ा अंतर है। डोमिनार 250 के फ्रंट में 100/80-17 साइज के पतले टायर मिलेंगे, जबकि रियर में 130/70-17 साइज के टायर मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ डोमिनार 400 के फ्रंट में 110/70-17 साइज और रियर में 150/60-17 साइज के चौड़े टायर मिलते हैं। साथ ही नई डोमिनार में 37mm यूनिट के यूएसडी सस्पेंशन मिलते हैं, जबकि डोमिनार में 400 में 43mm के यूएसडी सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेक साइज की बात करें, तो डोमिनार 250 बाइक के रियर में 300mm की डिस्क ब्रेक होगी, जबकि डोमिनार 400 में 320mm की डिस्क ब्रेक दी गई है, जबकि रियर में दोनों बाइक में 230mm की डिस्क ब्रेक दी गई है। डोमिनार 250 वजन में डोमिनार 400 से 4 किग्रा होगी। बता दें कि डोमिनार 400 का वजन 180 किग्रा है, जबकि डोमिनार 250 बाइक का वजन 176 किग्रा है।

क्या होगा खास

बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद करेगा। कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें नए ग्राफिक्स के साथ नई कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें स्पोर्ट्स टूअरर के चलते इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिए हैं। साथ ही पूरी स्पोर्टी लुक के लिए इसमें ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट भी देखने को मिलते हैं। फ्रंट में फुल LED हेडलैंप के साथ AHO (ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन) दी गई है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...