Breaking News

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता के ईडन गार्डंस पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की दी रजामंदी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने जैसे ही कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस पर डे-नाइट टेस्ट मैच (Day Night Test Match) खेलने की रजामंदी दी, बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मुहिम को पास बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) का शुक्रिया अदा करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई बांग्लादेश की सहमति मिलने के बाद अब ये तय हो गया है कि भारतीय टीम कोलकाता में 22 नवंबर से अपने इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी

बीसीसीआई (BCCI) के 39वें अध्यक्ष बने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ईडन गार्डंस हिंदुस्तान के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच (Day Night Test Match) की मेजबानी करेगा इतने छोटे समय में हमारे इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं इसके अतिरिक्त मैं भारतीय कैप्टन विराट कोहली को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अपना योगदान दिया ‘ सौरव गांगुली ने इससे पहले बोला था, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सहमति दे दी है  अब हम पिंक बॉल टेस्ट खेलने जा रहे हैं यह अच्छा कदम है टेस्ट क्रिकेट को इसकी आवश्यकता थी मैं  मेरी टीम इसके लिए जुट गईं हैं

चार वर्ष बाद भारत पहुंचा डे-नाइट टेस्ट

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले सप्ताह ही बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) का पदभार संभाला है उन्होंने तभी साफ कर दिया था कि वे डे-नाइट टेस्ट खेलने की दिशा में तेजी से कार्य करेंगे क्रिकेट में पहले डे-नाइट मैच की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी तब ऑस्ट्रेलिया  न्यूजीलैंड के बीच नवंबर 2015 में टेस्ट मैच खेला गया था उसके बाद हिंदुस्तान को अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने में चार वर्ष का लंबा वक्त लग गया   बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने विराट कोहली (Virat Kohli) से इस बारे में बात की थी, जो इसके पक्ष में ‌थे

भारतीय टीम को बांग्लादेश के विरूद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है इसका पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से कोलकाता में होगा  डे-नाइट टेस्ट मैच दोपहर दो बजे से प्रारम्भ होगा इससे पहले दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी आमने-सामने होंगी इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में रविवार तीन नवंबर को खेला जाएगा

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...