Breaking News

क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा से मिले शिक्षक नेता

लखनऊ। आज मनीष हिन्दवी (कार्यालय सचिव, फुपुक्टा) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें डॉ. ध्रुव त्रिपाठी,डॉ. श्रवण, डॉ..अमित राय, डॉ. जय सिंह शामिल हुए, क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल  की तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई एवं समाधान निकाला गया।

1- अबेकस के सम्बंध में बातचीत करने पर यह निर्णय हुआ कि किसी महाविद्यालय का वेतन नही रोका जायेगा।

2- एनपीएस अपडेशन जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर सहमति बनी।

3- हिन्दू कन्या महाविद्यालय सीतापुर में विगत तीन माह से वेतन नहीं प्राप्त हो रहा है इस मुद्दे पर वृहत चर्चा हुई एवं शीघ्र ही समाधान निकाले जाने की बात हुई।

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया उड़ीसा में हुई सम्मानित

About Samar Saleel

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...