Breaking News

बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा तहसील रामनगर में मन्दिर के जल निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद

बाराबंकी। आबादी की खाली पडी भूमि पर हजारों वर्षों से मन्दिर के अन्दर जलाभिषेक का जल नाली द्वारा आबादी की खाली भूमि पर निकलता था, जिसको कुछ समय पूर्व जल निकासी की भूमि को हिन्दू पक्ष ने चोरी छिपे मुस्लिम पक्ष के हाथों बेच दिया। अब मुस्लिम समुदाय के लोंगों ने कब्जा करने की नियत से निर्माण सामग्री एकत्रित की जिसकी जानकारी मन्दिर के पुजारी आदित्य नाथ तिवारी को हुई, जिसका जबरदस्त विरोध हिन्दुओं ने किया है।

बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा तहसील रामनगर में मन्दिर के जल निकासी को लेकर दो पछों में विवाद

इस मन्दिर के जलाभिषेक के जल के स्थान पर यदि निर्माण हो जायेगा तो जल निकासी का स्थल कहॉ होगा यह काल के गर्भ में हो जाएगा तत्कालिक रामनगर की पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया है अब अागे देखना है कि भाजपा की हिन्दूवादी क्या कडा रूख अपनाती है|

रिपोर्ट-अरविन्द शुक्ला

About reporter

Check Also

मोहर्रम की अजादारी का आगाज़: शुक्लागंज में नजर-नियाज और मजलिसों का सिलसिला जारी, 7 मोहर्रम को निकलेगी मेंहदी की सवारी

कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगा 80% तक का अनुदान, आवेदन की अंतिम तारीख 12 ...