नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को BCCI बड़ा इनाम दे सकता है।बीसीसीआई उन्हें अपने सालाना करार में ‘ए प्लस’ श्रेणी में शामिल कर सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज की 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए हैं,इनमें तीन शतक शामिल हैं। भारत उनके इस प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीतने के करीब है।
विनोद राय चयन समिति और टीम प्रबंधन के सामने
प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय, चयन समिति के प्रमुख एम.एस.के. प्रसाद और टीम प्रबंधन (कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री) के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे। पुजारा अभी ए ग्रेड में हैं।
बीसीसीआई ने क्रिकेटरों से चार ग्रेड ए, बी, सी और डी में करार
बीसीसीआई ने इस साल क्रिकेटरों से चार ग्रेड ए, बी, सी और डी में करार किया था। “ए प्लस” ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन शामिल हैं।
बीसीसीआई अभी “ए प्लस” ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए देता है। ग्रेड बी के खिलाड़ियों का करार सालाना 5 करोड़ रुपए,ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड डी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।