Breaking News

वंचित परिवारों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

• आदिज्योति सेवा समिति ने किया सराहनीय प्रयास

लखनऊ। आदिज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में सोनवा, बक्शी का तालाब स्थित केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और भारत माता की जय के नारों से हुआ। छोटे-छोटे बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करते हुए एक स्वर में राष्ट्रगान का गायन किया।

ईरान से लेकर अमेरिका ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जानें किस देश ने क्या कहा

वंचित परिवारों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

इस अवसर पर संस्था के छात्रों अंशिका, सृष्टि, आदित्य, अंशू, आलिया, राज, अनुष्का, पलक, वैष्णवी आदि ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया। विशेष रूप से, अंशिका नाम की बच्ची ने देशभक्ति पर प्रभावशाली भाषण देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पूर्व पीएम शिनावात्रा की बेटी बन सकतीं हैं थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री, रेस में इन नेताओं के भी नाम

आदिज्योति सेवा समिति समाज के जागरूक और समाजसेवियों की मदद से वंचित परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराती है।

वंचित परिवारों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

इस विशेष अवसर पर संस्था की अध्यक्ष ज्योति, सचिव जीशान हुसैन, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेड कल्पना अग्रवाल, और शिक्षिकाएँ पूनम, शिवानी, आरती आदि भी उपस्थित रहीं। समारोह का आयोजन बच्चों की प्रतिभा और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सके।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...