भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। कई बार जब वह ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं तो फैन्स उनसे पूछने लगते हैं कि आखिर वो रियल लाइफ में कब शादी करने वाली हैं।
फोटो देखकर फैन्स को ऐसा लग रहा है अक्षरा ने शादी कर ली है। अक्षरा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जानू आई लव यू।’ साथ ही हैशटैग दिया #JaanuILoveYou. फोटो देखकर कई यूजर्स कन्फ्यूज हो गए कि क्या उन्होंने शादी कर ली। एक यूजर लिखते हैं, ‘ये सच में है या सपना है।’ एक यूजर ने कहा, ‘आपने शादी कर ली?’ एक ने कहा, ‘शादी में बुलाए नहीं न हमको नागिन डांस करना था बहुत गलत किए मैम।’
रविवार को अक्षरा ने एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उनके गले में फूलों की माला है और मांग में सिंदूर लगाया है। उन्होंने इस मौके पर पीच कलर का सलवार सूट पहना है। अक्षरा एक शख्स के साथ खड़ी हैं और उसे प्यार से निहार रही हैं।