बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 13 अब तक का सबसे हिट सीजन में से एक रहा. शो ने अभी तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लगातार बढ़ती टीआरपी के कारण ही बिग बॉस को 5 हफ्ते एक्सटेंड किया गया. टीआरपी (TRP) के तड़के के कारण शो को फिर से दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड के अटकलें थी, लेकिन अब ये अटकले सिर्फ अटकले बनकर रह गईं हैं. शो को एक्सटेंड करने पर मेकर्स ने यू-टर्न(U-Turn) ले लिया है. पहले संभावना थी कि शो का ग्रैंड फिनाले को 28 फरवरी या 1 मार्च को होगा.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मेकर्स ने दो हफ्ते शो को और एक्सटेंड करने का फैसला टाल दिया है. दरअसल, चैनल और एंडमोल की एक मीटिंग हुई थी, इस मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकला. अभी चैनल-एंडमोल के यू-टर्न के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
हालांकि अभी तक बिग बॉस की तरफ से एक्सटेंशन होने और न होने पर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. एक्सटेंशन न होने के पीछे सलमान खान का बिजी शेड्यूल और दूसरे वर्क कमिटमेंट्स भी हो सकते हैं. कयास तो लगाए जा रहे हैं कि सलमान ने अपनी अनुपलब्धता व्यक्त की हो.
निर्माताओं का कहना है कि अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है. इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को होना हैं.