Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, हाइब्रिड मॉडल में होगा आयोजन? पीसीबी ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? यह सवाल प्रशंसकों को परेशान कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से अब तक इसको लेकर कोई बयान भी नहीं आया है। इस बीच गुरुवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हामी भर सकता है। इस पर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है। आइये जानते हैं मामला क्या है…

हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है आयोजन?
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेल सकता है। वहीं, पीसीबी भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए राजी हो सकता है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा, पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।

हमारा रुख जस का तस है’
अब इंडिया टूडे ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पीसीबी ने टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के लिए हामी नहीं भरी है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, “हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जा रहा है। यह प्रमाणित है कि इसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोग X Y Z स्रोतों का दावा करते हुए थोड़े से व्यूज के लिए कहानियां बना रहे हैं। अभी तक हमने चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में कुछ भी तय नहीं किया है। हमारा रुख जस का तस है।”

About News Desk (P)

Check Also

पिछले सीजन पांच करोड़ से ज्यादा वेतन वाले इन खिलाड़ियों को लगेगा झटका; आधार मूल्य पर बिकने की नौबत

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब ...