Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जन आशीर्वाद रैली के पीछे ये हैं भाजपा का पूरा प्लान, एक बार जरुर देखें

भाजपा ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तोड़ में श्रीनगर और अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जन आशीर्वाद रैली से चुनावी आगाज शुरू करने की तैयारी कर दी है। श्रीनगर में तीन तो अल्मोड़ा में छह सितंबर को रैली होगी।

अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल गढ़वाल दौरे के दौरान पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाल चुके हैं। इसमें मिले जन समर्थन के बाद कांग्रेस अब राज्यभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।

भाजपा ने दोनों रैलियों के संयोजक नामित कर लिए हैं। श्रीनगर रैली की संयोजक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार जबकि अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र भंडारी को जिम्मेदारी दी है।

इन रैलियों में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहेंगे। भाजपा प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि श्रीनगर के रामलीला ग्राउंड में होने वाली रैली में 25 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...