Breaking News

बिहार बोर्ड ने घोषित किये दसवीं के परीक्षा परिणाम, इस तरह कर सकते हैं चैक

बिहार बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बिहार के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा नीचे दिए माध्यमों से भी छात्र-छात्राएं रिजल्ट देख सकते हैं, जिनमें मोबाइल एसएमएस भी शामिल है. रिजल्ट जारी करते ही बिहार ने इतिहास रच दिया. बिहार कोरोना काल में दसवीं और बारहवीं की बोडज़् परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

एसएमएस भेजकर बिहार बोडज़् का रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद छात्रों को अपना रिजल्ट मिल जाएगा. पिछले हफ्ते से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी रिजल्ट आ सकता है. कॉपियों की चेकिंग पूरी होने के बाद टॉपर्स का वेरीफिकेशन किया गया. वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड द्वारा एक पैनल बनाया गया था, जिसमें विभिन्न विषयों के एक्सपट्र्स रखे गए थे.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर सीधे चेक कर सकते हैं.

biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net

ये है रिजल्ट चेक करने का तरीका

1. रिजल्ट के लिए बोडज़् की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं.

2. यहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3. सीरियल नंबर और जन्मतिथि समेत अपनी जानकारी भरें.

4. आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.

5. अपने पास सुरक्षित रखने के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...