Breaking News

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, अभ्यर्थी जान ले पूरी खबर , वरना हो जाएँगे परेशान

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख बदल दी है। सीटेट के कारण 19 व 20 अगस्त को होनेवाली परीक्षा अब 24 और 25 अगस्त को होगी। 20 अगस्त को सीटेट है। इस कारण यह बदलाव किया गया है। वहीं शिक्षक अभ्यर्थी भी लगातार तिथि बदलने की मांग कर रहे थे।

26 व 27 अगस्त की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगी। शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों पर बहाली होनी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 23,569 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया है। वहीं 12 हजार से अधिक आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।

आयोग के सचिव रविभूषण कुमार ने बताया कि 19 व 20 अगस्त को होनेवाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। छात्रों के हित में अब यह परीक्षा 24 और 25 अगस्त को होगी। बीपीएससी ने पहले शिक्षक नियुक्ति के लिए 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी।

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...