Breaking News

मनौना धाम से लौटते समय हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पत्नी-बेटा घायल

बरेली:  बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात हाईवे पर खड़े ट्रक में बाइक घुस गई। हादसा अटामांडा और दमोर गांव के बीच नैनीताल हाईवे पर हुआ। हादसे में बाइक सवार शिक्षक और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई। पत्नी और मासूम बेटा घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी बुजुर्ग भगवान स्वरूप ने बताया कि रविवार को उनका बड़ा बेटा राकेश (30 वर्ष), बहू ममता (27 वर्ष), अपनी चार साल की बेटी खुशमिता, एक साल के बेटे गुड्डू को लेकर बाइक से आंवला के मनौना धाम मंदिर गया था। वहां से रात में चारों लोग दर्शन करके घर लौट रहे थे। नैनीताल हाईवे पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में राकेश और बेटी खुशमिता की मौत हो गई।

ममता और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। राकेश निजी स्कूल में शिक्षक थे। पुलिस के मुताबिक बाइक का एक टायर फटा हुआ था। आशंका है कि टायर फटने से अनियंत्रित होकर बाइक ट्रक से टकराई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।

About News Desk (P)

Check Also

राम नगरी में श्रध्दालुओं की भीड़ से लोगों की बढीं दुश्वारियां, व्यापारी नेता ने प्रशासन से किया समाधान की अपील

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने आवासीय कार्यालय में आयोजित ...