Breaking News

कोरोना के बीच इस राज्य में फैला बर्ड फ्लू, पशुपालन की टीम ने मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने का काम किया शुरु

बिहार के सुपौल जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपकाही गांव के कुछ वार्डों से ली गई पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग द्वारा गांव के एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.

लोगों ने कई कौवों को भी मरा हुआ पाया था, जिसके बाद पशुपालन की टीम ने गांव जाकर जांच की थी. उसके बाद पटना से टीम बुलाकर सभी कुछ इन्फेक्टेड पक्षियों का सैंपल लिया गया था. सैंपलों की जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.

इस बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी राम शंकर झा बताते हैं कि खबरों के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद मरे और जीवित पक्षियों का सैंपल लिया गया. जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. ऐसे में विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी पक्षी पालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा. वहीं, इससे निपटने के लिए जानकारी भी दी गई है.

 

About News Room lko

Check Also

‘विपक्षी नेता मिल मालिकों को कर रहे हैं ब्लैकमेल’, बीजेपी एमएलसी ने आरोप के साथ सीएम को दिए सबूत

मुंबई:  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) परिणय फुके ने ...