Breaking News

अटल बिहारी के जन्मदिवस पर भाजपाईयों ने बांटे फल

रायबरेली। जिले के लालगंज इलाके के कस्बे में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रान्तीय भाजपा नेता प्रदीप त्रिवेदी “पिंटू” ने जाड़े के मौसम में सर्दी से प्रभावित गरीबों, असहायों, रिक्शा चालकों, और महिलाओं को शाल, स्वेटर आदि प्रदान किये। इससे पहले दोपहर में सीएचसी लालगंज में प्रदीप त्रिवेदी ने भर्ती मरीज़ों को फल और दूध का वितरण किया। और बाजपेई के दीर्घायु और स्वास्थ की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष हैं। राजनीति के इस अजातशत्रु का पूरा जीवन नई पीढ़ी के राजनेताओं के लिए प्रेरक है और एक राजनीति की पाठशाला है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा राजनैतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है, जिसके कायल उनके विरोधी भी रहे हैं। इस मौके पर किसान नेता रमेश सिंह, युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, भाजयुमो के मनीष त्रिवेदी, एबीवीपी के जितेन्द्र बाजपेई, सोनू मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में राधारानी को पक्षकार बनाने की अर्जी हाईकोर्ट ने की खारिज

प्रयागराज;  श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में राधारानी को पक्षकार बनाने की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ...