रायबरेली। जिले के लालगंज इलाके के कस्बे में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रान्तीय भाजपा नेता प्रदीप त्रिवेदी “पिंटू” ने जाड़े के मौसम में सर्दी से प्रभावित गरीबों, असहायों, रिक्शा चालकों, और महिलाओं को शाल, स्वेटर आदि प्रदान किये। इससे पहले दोपहर में सीएचसी लालगंज में प्रदीप त्रिवेदी ने भर्ती मरीज़ों को फल और दूध का वितरण किया। और बाजपेई के दीर्घायु और स्वास्थ की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष हैं। राजनीति के इस अजातशत्रु का पूरा जीवन नई पीढ़ी के राजनेताओं के लिए प्रेरक है और एक राजनीति की पाठशाला है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा राजनैतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है, जिसके कायल उनके विरोधी भी रहे हैं। इस मौके पर किसान नेता रमेश सिंह, युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, भाजयुमो के मनीष त्रिवेदी, एबीवीपी के जितेन्द्र बाजपेई, सोनू मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags ABVP Ajatshatru Atal Bihari Bajpayee Bharat Ratna birthday BJP BJYMo Distributed Fruits helpless Jitendra Bajpei lalganj Manish Trivedi milk Poor Pradeep Trivedi "Pintu" Provincial BJP leader Rae Bareli Ramesh Singh rickshaw driver shawl Siddharth Trivedi Sonu Mishra sweater women Youth Development Committee
Check Also
बड़े भाई के प्रति अटूट प्रेम, त्याग के प्रतीक भरत की तपस्थली है नंदीग्राम भरतकुंड
अयोध्या। बड़े भाई के प्रति प्रेम व त्याग के प्रतीक भरत की तपस्थली नंदीग्राम (भरतकुंड) ...