अयोध्या। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर अयोध्या नगर निगम स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात करके ही भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है, उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर हम सभी विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।
राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए प्रयास रत
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अयोध्या महानगर के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री शैलेंद्र कोरी, भाजपा के पूर्ण नगर अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, राकेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय रस्तोगी, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, रोहित पांडे, संजय निषाद ,वासुदेव मौर्य, अरविंद सिंह, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम, हुकूमकेश पांडे, हेमंत जायसवाल, चंदन कसेरा, आलोक द्विवेदी, दिनेश कनौजिया आदि रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह