Breaking News

राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए प्रयास रत

अयोध्या। माघी पूर्णिमा व महाकुंभ स्न्नान में लगातार श्रध्दालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। आस्था का सैलाब लगातार महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रहा है। रामलला के दर्शन के अलावा हनुमान गढ़ी के दर्शन कर रहे हैं। सरयू सलिला में स्नान दान कर रहे हैं। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मठ मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं।

हनुमानगढी और राम जन्मभूमि कई किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। शहर में मौजूद श्रद्धालुओं को लेकर प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था मे लगा है। जिला प्रशासन ग्राउंड जीरो पर मौजूद है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । शहर के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। व्यवस्थित ढंग से श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद शहर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

मठ मंदिरों के परिसर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है। सड़क पर दोनों तरफ बैरीकेटिंग लगाए गए हैं।अलग अलग आवागमन मार्ग को किया गया है। विभिन्न प्रांतों के श्रध्दालु आसपास के जिलों के रास्तों से होकर रेला अयोध्या पंहुच रहा है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...