अंबेडकर नगर। यूपी में अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने लगभग 30 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली। विधानसभा के सामान्य चुनाव व बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा को अधिकतम बढ़त लगभग 17 हजार मतों की मिली थी। अब बीजेपी ने इसे काफी पीछे छोड़ते हुए नये समीकरण स्थापित कर डाले हैं।
धूमधाम से मनाई जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, इस दिन होगी बैठक; बनेगी रूपरेखा
वर्ष 2022 में हुए विधानसभा के सामान्य चुनाव में कटेहरी से सपा के टिकट पर लालजी वर्मा विजयी हुए थे। बाद में वे सपा से अंबेडकरनगर के सांसद चुन लिए गए। उनके इस्तीफा देने से खाली हुई विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव कराया गया।
सपा की बढ़त 17 हजार से भी अधिक थी
बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। यह जीत इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि विधानसभा के सामान्य चुनाव में सपा को साढ़े सात हजार से अधिक मत के अंतर से जीत मिली थी। लोकसभा में कटेहरी की सीट पर सपा की बढ़त का अंतर 17 हजार से भी अधिक थी।
Please watch this video also
भाजपा ने कटेहरी में इतिहास रचा
भाजपा ने अब इन दोनों चुनाव की बढ़त से भी बड़े अंतर से जीत दर्ज कर डाला। इस जीत ने विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण गढ़ डाले हैं। ब्राह्मण व क्षत्रिय मतदाता लंबे अरसे बाद एक मंच पर आकर वोट देने से नहीं हिचके तो वहीं अति पिछड़े वर्ग के मतदाताओं का एक जुट समर्थन इस वर्ग से जुड़े भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को मिल गया। नतीजा यह हुआ कि भाजपा ने कटेहरी में इतिहास रचने वाली जीत दर्ज कर ली।
इस जीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताबड़तोड़ दौरों को भी बड़ा आधार माना जा रहा है। उन्होंने कुल पांच दौरे में एक तरफ जहां विकास की नई उम्मीद लोगों में लगातार जगाई तो वहीं कार्यकर्ताओं और नेताओं को कई टास्क देकर उस पर अच्छे से काम कराया।