Breaking News

सीएम योगी बोले-मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर जनता को विश्वास; फिर दोहराया ‘बटेंगे तो कटेंगे’

लखनऊ। यूपी उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इससे पहले भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएम का स्वागत किया।

धूमधाम से मनाई जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, इस दिन होगी बैठक; बनेगी रूपरेखा

सीएम योगी बोले-मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर जनता को विश्वास; फिर दोहराया 'बटेंगे तो कटेंगे'

सीएम योगी ने कहा कि नौ में से सात सीटों पर जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। पीएम पर लोगों को अटूट विश्वास है। ये जीत उसी का प्रमाण है। हम सब जनता का आभार व्यक्त करते हैं। सपा और इंडी की लूट और झूठ की राजनीति की समाप्ति की शुरुआत का ये परिणाम है।

मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर जनता को विश्वास

कहा कि जो जनादेश महाराष्ट्र में मिला, ये राम और राष्ट्र के आराधक नए भारत की जीत है। आंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है। आज फिर से स्पष्ट हुआ है कि देश की जनता को मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर अटूट विश्वास है। तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रहे इंडी गठबंधन की ये पराजय है।

Please watch this video also

सीसामाऊ के चुनाव को रद्द कराना चाहती थी सपा

यूपी उपचुनाव के बारे में सपा ने मतदान के दिन से जो प्रलाप किया, उस पर जनता ने जो जवाब दिया है, कुंदरकी उसका उदाहरण है। सपा की जमानत जब्त होने वाली है। सपा सीसामाऊ के चुनाव को रद्द कराना चाहती थी। अब सिर्फ आठ हजार से जीत पाए हैं। करहल में सपा सिर्फ 14 हजार वोट से जीती है। जो केशव मौर्य ने कहा है उस ओर हम बढ़ रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले- जनता ने विकास पर लगाई मुहर

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ...