बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्लास ऑफ 83 में बॉबी देओल आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे। इसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है। ये मूवी सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर बेस्ड है।
इसके अलावा वह प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम में भी नजर आएंगे। सीरीज में उन धर्मगुरुओं और बाबाओं के बारे में दिखाया जाएगा जिन्होंने आस्था के नाम पर लोगों को ठगा है, जिन्होंने आस्था के नाम पर पूरे संत समाज को बदनाम किया है। ये वेब सीरीज 28 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।
हाल ही में जूम के साथ इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने उस वक्त के बारे में चर्चा की जब उनके पास काम नहीं था। बॉबी देओल कहते हैं कि जब आप खुद पर तरस खाने लगते हैं तो दुनिया के बारे में उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर देते हैं। ये सब मेरे साथ करीब दो से तीन साल तक हुआ। मैं खुद पर तरस खाने लगा था। सोचने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैंने शराब पीनी शुरू कर दी। खुद को नंब करने लगा।
बॉबी देओल ने आगे कहा, फिर एक दिन मुझे महसूस हुआ कि मैं खुद के साथ आखिर कर क्या रहा हूं। मैं कहां गलत रहा। मैं अपने बच्चों की आंखों में देखने लगा था कि हमारे पापा पूरा दिन घर पर रहते हैं। पत्नी और मां में भी ऐसा ही देखा। देखने के बाद मेरे अंदर कुछ तो बदला। मुझे महसूस हुआ कि अगर मुझे आगे बढ़ना है तो मुझे किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए। खुद से काम करना चाहिए। तब जाकर मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। दो से तीन साल में मैं काफी व्यस्त रहा हूं।