लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र में बच्चों को किताबों से वंचित रहना पड़ेगा। दरअसल प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पाठ्यक्रम की किताबों की आपूर्ति अगस्त तक पूरी हो सकेगी। जिसके चलते जुलाई से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में किताबें मिलने तक छात्रों को किताबों के ही पढ़ना होगा।
सूत्रों की माने तो बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में जो कार्यक्रम तय किया है,उसके तहत तीन जून तक किताबों की आपूर्ति के लिए आदेश जारी करने हैं और तीन महीने में यानि 29 अगस्त तक यह आपूर्ति प्रदेश के सभी विद्यालय में करने को कहा गया है। जब तक छात्र बिना किताबों के पढ़ेंगे। किताबों की आपूर्ति और विद्यालय में उनका वितरण 3 जून से शुरू होकर किताबों को मंगाने की यह प्रक्रिया 29 अगस्त तक पूरी होगी। करीब दो महीने की अवधि में बच्चों को बिना किताब के पढ़ना पड़ेगा।