लखनऊ। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज (Babu Triloki Singh Inter College) काकोरी ( Kakori) एवं राज्य ललित कला अकादमी (State Lalit Kala Academy) के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को विद्यालय की बाऊंड्री वाल पेंटिग का कार्यक्रम (Boundary wall painting program) शुरू किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत विद्यालय की लगभग 180 मी. वाल पेंटिग का कार्य आजसे आगामी तीन दिनो तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में काकोरी के चेयरमैन रोहित साहू एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला (Dr. Shraddha Shukla) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
बाऊंड्री वाल पेंटिग कार्यक्रम शहर के 30 कलाकारों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि रोहित साहू ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्सन के शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं विशेष रूप ने राज्य ललित कला अकादमी एवं विद्यालय को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से तथा वाल पर अंकित काकोरी ट्रेन एक्सन की समृति युवाओं में नयी चेतना का संचार करेगी।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजनों द्वारा समाज में हमारे शहीदों के योगदान का सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष रूप से काकोरी चेयरमैन एवं राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. की निदेशक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार (राष्ट्रीय कलाकार) ने सभी को धन्यवाद दिया एवं सभी कलाकारों को कार्यक्रम से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर पत्रकार आलोक कश्यप, पंकज विश्वकर्मा, अरुण कुमार पांडे, रेहान अहमद, ज्ञान सिंह, केशरी राव धारा सिंह, पंचदेव यादव, एसपी सिंह चौहान तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने की यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश