Breaking News

बॉक्सिंग संघ ने किया नवागत कोतवाल का स्वागत         

चन्दौली। नन्द बॉक्सिंग एकेडमी चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन व  चंदौली खेल जगत फाउंडेशन के खिलाड़ियों ने दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा का स्वागत करते हुए जनपद व नगर में खेल गतिविधियों के बारे में चर्चाएं की जिसमें नगर के खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली तथा चंदौली क्रीड़ा भारती के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर चंदौली खेल महोत्सव के बारे में जानकर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने खुशी व्यक्त की एवं आगामी खेल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी)तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी, प्रताप चौबे (खेलजगत फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष)बॉक्सिंग खिलाड़ी रोहित यादव व हैप्पी सिंह तथा चंदौली सेपकताकरा संघ उपाध्यक्ष अजित कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीकांत सागर

 

About reporter

Check Also

तीन दिनों से गायब युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें बछरावां/रायबरेली। गुरबख्श खेड़ा मजरे इसिया गांव के रहने ...