Breaking News

मां-बेटी के सिर की टूटीं हड्डियां, फट गया भेजा; कातिल साहिल ने पार कीं नृशंसता की हदें

Moradabad। मुरादाबाद में दादी और बुआ की हत्या के आरोपी गिरफ्तार पोते साहिल शर्मा ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साहिल ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे उसने दादी और बुआ के पैर छूकर माफी मांगी। फिर दोनों पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने बरेली जाकर अपने पिता के दोस्त की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाए। तब उसने गाजियाबाद में रहने वाले अपने फुफेरे भाई विशाल को फोन किया और अपनी फुफेरी बहन पूजा और बहनोई सुबोध के घर का पता पूछा। फिर उनके घर पहुंच गया।

Northeast Railway: 101.93 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य प्रगति पर

मां-बेटी के सिर की टूटीं हड्डियां, फट गया भेजा; कातिल साहिल ने पार कीं नृशंसता की हदें

पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया था

आरोपी साहिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई दिन से दादी और बुआ से रुपये मांग कर रहा था, लेकिन वह पैसे देने से मना कर रही थीं। इसके बाद ही उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया था। शुक्रवार सुबह छह बजे आरोपी उठा और उसने देखा कि दादी और बुआ अपने कमरे में हैं। दोनों को जगाया और फिर रुपये मांगे। जैसे ही मां-बेटी ने रुपये देने से इन्कार किया तुरंत आरोपी ने पहला वार अपने बुआ के सिर पर किया। उनके मुंह से खून बहने लगा।

इसके बाद वह बुआ को घसीटकर कमरे के बाहर लाया। इससे उनके सिर के बाल भी टूट गए। फिर आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी। सरोज शर्मा के मकान के दरवाजे दो रास्तों पर खुलते हैं। हत्या के बाद आरोपी ने एक दरवाजे को अंदर से बंद किया और दूसरे दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग निकला।

About News Desk (P)

Check Also

बीकेटी में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

बीकेटी/लखनऊ। बख़्शी का तालाब (BKT) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में पहला ईद मिलन समारोह ...