नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) BSNL के ग्राहकों को बहुत जल्द इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी डाटा सेवा मिल सकेगी। बीएसएनएल ने फ्रांस की बी-बाउंड नाम की कंपनी से एसएमएस के माध्यम से डाटा सेवा देने संबंधी करार किया है। इसके तहत कंपनी देश के उन इलाकों में डाटा सेवा देने में सक्षम हो सकेगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या जहां मोबाइल फोन के सिग्नल में बाधा आती रहती है।
Women Cricket Team ने भी न्यूजीलैंड को रौंदा
BSNL के चेयरमैन
बीएसएनएल BSNL के चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) अनुपम श्रीवास्तव ने करार के बाद कहा कि कंपनी एसएमएस आधारित डाटा सेवा मुहैया कराने के लिए अपने दम पर तकनीक विकसित करने पर काम कर रही है। लेकिन बाद में पता चला कि बी-बाउंड ने यह तकनीक विकसित कर ली है और उसे इसका पेटेंट भी मिल चुका है।इस नई तकनीक के माध्यम से ग्राहक इंटरनेट के अभाव में भी मोबाइल एप्स चला सकते हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि यह नई तकनीक किसी मोबाइल के हर एप तक पैठ बनाएगी। अगर कभी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है, तो ग्राहक जो भी एप चलाना चाहता है वह बी-बाउंड के सर्वर को कमांड भेजेगा। यह कमांड एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।