Breaking News

शेमफोर्ड स्कूल के पहले बैच के छात्रों ने बारहवीं के बोर्ड एग्जाम में अपना परचम लहराया

गोरखपुर/चौरी चौरा। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सरदार नगर जो अब (वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल) है, के छात्रों ने अपने पहले बोर्ड एग्जाम में अपना परचम फहराते हुए स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया।

छात्रा अंशिका बरनवाल 93.4%, प्रांशू गुप्ता 92.6%, हिमानी गुप्ता 90.8%, प्रीती निषाद 86.4%, स्नेहा गुप्ता,85.2%, प्रीती गुप्ता 85.2%,आदित्य निषाद 83.8%, अर्पित गुप्ता 83.6%, सतीश गुप्ता 81.4%, श्रद्धा त्रिपाठी 81.2%, राज जायसवाल 81.2%, पवनराज कश्यप ने 80.2% अंक लाकर अपने क्षेत्र चौरी चौरा का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन इंजिनियर अरविंद त्रिपाठी, प्रिंसिपल बी.बी. मिश्रा ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता का श्रेय अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके विश्वास पर स्कूल हमेशा खरा उतरता आया है और भविष्य में और भी बेहतर करेगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...