Breaking News

बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक: हृदय नारायण दीक्षित

लखनऊ। गौतम बुद्ध ने मानवता, अहिंसा व भारतीय संस्कृति का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

अध्यक्ष, विधानसभा ने अपने संदेश में कहा है कि महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने दार्शनिक एवं सांस्कृतिक विचारों से भारत ही नहीं बल्कि विश्व को प्रभावित किया। चीन, जापान, श्री लंका, कोरिया सहित अनेक देशों में बौद्ध अनुयायी हैं। वे सदा श्रद्धेय व नमनीय हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि महात्मा बुद्ध की जयन्ती के अवसर पर उनके दर्शन व आदर्शों से हम सभी को सीख लेनी चाहिए ।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...